तीसरी बार प्रधानमंत्री बनते ही अपने संकल्प के अनुसार गरीब कल्याण की योजनाओं का क्रियान्वयन करने में तेजी से जुट गए हैं। इसका प्रमाण आज बांदरी में आरंभ हुआ प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र है जहां आम जनता को 70 से 80 प्रतिशत तक कम दामों में 1 हजार से ज्यादा दवाइयां मिलेंगी। यह उद्गार पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने यहां प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के उद्घाटन कार्यक्रम में व्यक्त किए।
पूर्व गृहमंत्री श्री सिंह ने कहा कि भारी कम कीमत पर दवाइयो की उपलब्धता गरीब और निम्न मध्यम वर्ग के परिवारों व ग्रामीण जनता को बहुत बड़ी सुविधा होती है। बांदरी शासकीय अस्पताल के 30 बिस्तर वाले अस्पताल के उन्नयन के बाद यहां चिकित्सा सुविधाओं के आधुनिकीकरण का कार्य भी आरंभ हो चुका है। इमरजेंसी सुविधा उपलब्ध कराने का काम भी हो रहा है। इस कड़ी में यह जन औषधि केंद्र बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने बताया कि 1 हजार से अधिक अनुमोदित दवाइयां डाक्टरों के पर्चों पर इस केंद्र में उपलब्ध हो सकेंगी।
पूर्व मंत्री श्री सिंह ने कहा कि हमारा पूरा विधानसभा क्षेत्र और बांदरी मंडल एक परिवार की तरह है। यहां भाजपा के अलावा और कोई दल इसलिए नहीं है क्योंकि विकास के लिए परिवार की तरह पूरे क्षेत्र की जनता की आम सहमति है। हम सभी मिलकर क्षेत्र विकास के संकल्प के लिए काम करते हैं। गरीब कल्याण की योजनाओं पर गरीबों, किसानों, महिलाओं और युवाओं का विकास हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि बांदरी नगर परिषद का विकास जिस तेज गति से हुआ वैसा उदाहरण पूरे प्रदेश में दिखाई नहीं देता। यहां आज 38 करोड़ की सीएम राइज स्कूल, शासकीय कालेज, 9 करोड़ के आधुनिक निर्माणाधीन भवन के साथ नवगठित तहसील, नगर परिषद भवन, शादी घर, पार्क, शानदार बस स्टैंड, अच्छी सड़कें, स्ट्रीट लाइट, घर घर नल से जल योजना, धसान नदी पर बांध, लगभग 8 हजार पीएम आवास जैसे विकास के मानक मौजूद हैं। उन्होंने बताया कि जितना काम यहां 8 साल में हो गया उतना 60 सालों में नहीं हुआ था। किसानों के सभी खेतों में पानी पहुंचाने की योजना का काम अंतिम चरण में है जिससे समृद्धि का नया युग क्षेत्र में आएगा।
पूर्व मंत्री श्री सिंह ने कहा कि बांदरी में विकास के लिए सरकारी जगह नहीं थी। हमने लगभग 25 एकड़ वन भूमि का तबादला कराया जिस पर जनसुविधाओं का विकास हुआ।पहरगुवां और आगासिर्स जैसे ग्रामों में स्टेडियम और स्कूल के लिए वन भूमि उपलब्ध कराई गई। उन्होंने एसडीएम व तहसीलदार को निर्देश दिए कि क्षेत्र में जो परिवार आवासीय पट्टे से वंचित रह गए हैं उनके लिए उपयुक्त जमीन देखें ताकि भूमि उपलब्ध कर पट्टे दिए जा सकें। उन्होंने सभी से नगर परिषद व ग्राम पंचायतों के माध्यम से ई श्रमिक पोर्टल पर आधार कार्ड, समग्र आईडी व मोबाइल नंबर के साथ रजिस्ट्रेशन कराने की अपील की ताकि सभी की राशन पर्ची जेनरेट हो सके। इसके लिए शिविर लगाने के भी निर्देश दिए। पूर्व मंत्री श्री सिंह ने उपस्थित जनसमूह से अपने घर में तिरंगा झंडा लगाने, अपने गांव खेत आंगन में एक वृक्ष लगाने और शराब के सेवन को रोकने ग्राम स्तर पर जागरूकता अभियान चलाने का आग्रह किया।
कार्यक्रम को जिला सहकारी बैंक अधिकारी कमल मकासे, वरिष्ठ भाजपा नेता मुकेश जैन ने भी संबोधित किया। संचालन राजेंद्र कुमार ने किया। प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र के कार्यक्रम में चंद्रिका प्रसाद पाराशर,अशोक जैन, रोशन सिंह, पप्पू मुकद्दम ,केसरी सिंह, देशराज सिंह, आजाद यादव, श्रीमती लक्ष्मी लोधी, विश्वनाथ सिंह, डीआर रोहित सुरेन्द्र लोधी, सनत साहू, लक्ष्मीकांत मुडोतिया, राजेश राय, मकसूद अली, राजेन्द्र सिंह, आशीष दुबे, कुलदीप राय, एसडीएम मालथौन मुनब्बर खान, तहसीलदार बांदरी, सीएमओ, नगर पंचायत बांदरी, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर एवं सभी चिकित्सक उपस्थित थे।