सागर । शहर में पुलिस कंट्रोल रूम के सामने ही मंगलवार को बड़ी वारदात हो गई, यहां एक महिला और उसकी दो मासूम बेटियों की हत्या कर दी गई । घटना की जानकारी देर रात घर पहुंचे पति ने दी, देर रात तक आईजी प्रमोद वर्मा सहित वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार देर रात तीन मंजिला मकान में मां व उसकी दो बेटियों के खून से लथपथ शव मिले हैं। जहां घटना हुई । वारदात का पता उस समय चला, जब पति रात में घर पहुंचा। पुलिस मृतका के पति से पूछताछ कर रही है। नेपाल पैलेस निवासी विशेष पटेल जिला अस्पताल में कम्प्यूटर ऑपरेटर हैं। रात 10:50 बजे उन्होंने ससुरालवालों को फोन पर सूचना दी कि पत्नी वंदना (32), बड़ी बेटी अवंति (8) और छोटी बेटी अन्विका (3) की किसी ने हत्या कर दी है। सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। रात करीब 10.30 बजे पति जब घर पहुंचा, तो घर के दरवाजे खुले मिले। अंदर देखा तो पत्नी व बड़ी बेटी की लाश किचन और छोटी बेटी का शव बेडरूम में नीचे पड़ा था। तीनों के सिर से खून बह रहा था। घटना स्थल को देख लग रहा है कि सिर दीवार में मारने के साथ धारदार हथियार व पेंचकश से सिर गले व शरीर के अन्य हिस्सों में वार किए गए। कमरे और किचन में चारों तरफ खून बिखरा था।
विशेष का छोटा भाई प्रवेश दमोह में रहता है। पिता पीडब्ल्यूडी में थे। उनके रिटायरमेंट के बाद बड़ी रकम मिली थी। इसे लेकर दोनों भाइयों के बीच अनबन चल रही है। पति पर कर्ज होने की बात भी सामने आ रही है। पुलिस देर रात तक पति विशेष से पूछताछ करती रही।
तीन मंजिला मकान के ग्राउंड फ्लोर पर परिवार और बाकी ऊपर की दो मंजिल पर किराएदार रहते हैं। रात 1 बजे मौके पर पहुंचे आईजी प्रमोद वर्मा, डीआईजी सुनील कुमार, प्रभारी एसपी डॉ. संजीव उईके ने पतासाजी की। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। आईजी श्री वर्मा का कहना है कि कैसे और किसने हत्या की, यह अभी बताना संभव नहीं। रात 2.30 बजे तक पुलिस अधिकारी मौके पर जांच करते रहे।
पाटन गांव से आए वंदना के भाई चिराग पटेल ने बताया कि पिताजी ने दीदी को मंगलवार दोपहर 2 बजे फोन किया, तो कॉल रिसीव नहीं हुआ। रात 10:50 बजे जीजा का फोन आया, तब घटना के बारे में पता चला।ऊपर की मंजिल पर किराए से रहने वाले किराएदारों ने बताया कि हम लोगों को किसी के चीखने की आवाज नहीं आई। जब पुलिस आई, तब पता चला कि मकान मालिक के परिवार के लोगों की हत्या हुई है।
Trending
- जिला कांग्रेस शहर और ग्रामीण में मुख्यमंत्री से मिलने का समय मांगा,समय न मिलने पर मुख्यमंत्री के विरोध में बैठे कांग्रेसी मुख्यमंत्री वापिस जाओ के नारे लगाए गए कांग्रेस कार्यालय बना पुलिस छावनी
- भारत मां का वैभव स्थापित करने युवा राष्ट्रवाद की ओर बढ़ें- विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर जिला क्षत्रिय महासभा के युवा सम्मेलन आयोजित पुस्तिका का विमोचन
- डोहेला खुरई महोत्सव की व्यापक तैयारियां शुरू, पूर्व गृहमंत्री, विधायक भूपेन्द्र सिंह ने बैठक ली
- जब गीता के संस्कृत श्लोकों का वाचन होता है तो पूरा ब्रह्मांड सकारात्मक ऊर्जा से गूंज उठता है –मंत्री श्री राजपूत जीवन की सार्थकता को सिद्ध करने का माध्यम है गीता – महापौर श्रीमती तिवारी
- श्रीमद् भागवत कथा में जीवन का सार है।:– केशव जी महाराज क्रोध को काबू कर लिया जाए तो अपराध करने से बचा जा सकता है।:–शैलेश केसरवानी रामसरोज समूह द्वारा केंद्रीय जेल में कराई गई भागवत कथा सार संपन्न
- पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेंद्र सिंह ने खुरई नगर में 20 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया भूपेंद्र सिंह ने कहा खुरई में उनके द्वारा स्वीकृत 300 करोड़ के विकास कार्यों पर काम हो रहा
- संत गुलाब बाबा मंदिर के 17 वे वार्षिकोत्सव अवसर पर बाबा की चरण पादुकाओं की शोभायात्रा का शहर सेवादल परिवार ने किया स्वागत
- विट्ठलनगर श्मशान घाट के लिए शासकीय भूमि आवंटित करने की मांग *निगम अध्यक्ष ने पार्षदों के साथ कलेक्टर से की मुलाकात*