सागर ।पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह के प्रस्ताव पर खुरई विधानसभा क्षेत्र में राज्य शासन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने 5.20 करोड़ की लागत से 8 उपस्वास्थ्य केंद्रों के भवनों हेतु स्वीकृति प्रदान की है। प्रत्येक उपस्वास्थ्य केंद्र की निर्माण लागत 65 लाख है।
उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र शुक्ल द्वारा पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह को भेजे गए पत्र के अनुसार स्वीकृत किए गए उपस्वास्थ्य केंद्र भवनों में खुरई विधानसभा क्षेत्र के विकास खंड खुरई में बनहट, धांगर, कठेली, तोड़ाकाछी तथा मालथौन विकास खंड के अटा कर्नेलगढ़, हिरनछिपा, रेडोन मालगुजारी तथा तिगराखुर्द में निर्मित किए जाने हैं। इनमें से उपस्वास्थ्य केंद्र धांगर व तोड़ाकाछी में प्रशासन द्वारा भूमि आवंटित हो कर युवा भाजपा नेता अविराज सिंह द्वारा गत 7 जनवरी को निर्माण कार्य का भूमिपूजन कार्यक्रम भी संपन्न किया गया। उपमुख्यमंत्री श्री शुक्ल द्वारा भेजे गए पत्र में स्वीकृत उपस्वास्थ्य केंद्रों की जानकारी देते हुए आग्रह किया गया है कि इन सभी स्वीकृत स्वास्थ्य संस्थाओं की निर्माण प्रक्रिया का सतत निरीक्षण व पर्यवेक्षण करने का कष्ट करें ताकि निर्माण गुणवत्तापूर्ण व समय सीमा में हो सके। यह भी आग्रह किया गया कि संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान करें। इन सभी स्वीकृत उपस्वास्थ्य केद्रों को भूमि चिन्हित कर आवंटित करने की कार्यवाही भी जिला प्रशासन द्वारा आरंभ कर दी गई है। पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने उपस्वास्थ्य केंद्रों की स्वीकृति पर मुख्यमंत्री डा मोहन यादव और उपमुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि इन आठ स्वास्थ्य केंद्रों के निर्माण से क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाएं और समृद्ध हो सकेंगी।
Trending
- गउधा धाम में अगले वर्ष से तीन दिवसीय महोत्सव आयोजित होगाः श्री भूपेन्द्र सिंह इंडियन आइडल फेम सायली कांबले ने मालथौन गौरव दिवस में समां बांधा
- जात पात से ऊपर उठकर जरूरतमंदों की मदद करें: – अखिलेश केसरवानी
- डोहेला में खुरई महोत्सव व गौधा धाम में मालथौन गौरव दिवस के आयोजन पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया
- विवेकानंद के विकसित भारत के संकल्प को हम सभी को मिलकर पूरा करना हैः अविराज सिंह
- पुण्यतिथि पर लाल बहादुर शास्त्री जी को,सेवादल परिवार ने दी श्रद्धांजलि
- खुरई विधानसभा क्षेत्र में 5.20 करोड़ की लागत से 8 उपस्वास्थ्य केंद्र भवन स्वीकृत
- तीर्थयात्रियों को कुंभ में प्रयागराज भेजेगा रामसरोज समूह
- डोहेला महोत्सव की तैयारियों को लेकर पूर्व गृहमंत्री, विधायक भूपेंद्र सिंह ने बैठक ली संपूर्ण व्यवस्थाओं के निर्देश, कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण