सागर (राहुल सिलाकारी)।
बुंदेलखंड में एक नया जिला बनाये जाने के लिए लगातार मांग चल रही है । बीना में पेट्रोकेमिकल की स्थापना के साथ ही इसे नया जिला बनाने की मांग शुरू हुई । वहीं खुरई से विधायक बने भूपेंद्र सिंह जब मंत्री बने और तत्कालीन सीएम के सबसे नजदीक रहे तो खुरई के जिला बनाने की मांग ने जोर पकड़ लिया ।
आलम ये कि पिछले 20 दिनोँ से लगातार बीना और खुरई में जिला बनाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन चल रहा है इसमें दोनो जगह ही विभिन्न व्यापारिक संघठनों सहित महिलाओं ने भी अपना समर्थन दिया ।
*बीना हुआ तय *
मालूम हो कि बीना विधायक निर्मला सप्रे ने लोस चुनाव के अंतिम दौर में कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन पकड़ लिया था, हालांकि अभी ताज श्रीमती सप्रे ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा नहीँ दिया जिसके चलते बीना सीट पर उपचुनाव घोषित नहीं हुआ, सूत्र बताते हैं कि शीघ्र ही सीएम मोहन यादव बीना में विकास कार्यों के लिए आएंगे जहां वो बीना को मप्र का नया जिला भी घोषित कर सजते हैं।
इस मामले में जब खुरई विधायक भूपेंद्र सिंह, और बीना विधायक निर्मला सप्रे से बात करने उन्हें फोन लगाया तो बात नहीं हो सकी ।